गोंडा। जिले की पुलिस ने कुकृत्य करने की आरोपी को सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। पकड़े गए आरोपियों पर बलात्कार सहित गंभीर आरोप लगे हैं।
सूचना के रविवार को जिले की इटियाथोक पुलिस ने बलात्कार में गंदी हरकत करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को सूचना के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरज विश्वकर्मा एक लड़की से प्यार करता था वह अपनी प्रेमिका से विवाह करना चाहता था। लेकिन प्रेमिका के घर वाले सूरज से शादी नहीं करना चाहते थे। सूरज ने प्रियंका के घर वालों से शादी करने के लिए बात रखी लेकिन वह राजी नहीं हुए।पुलिस के पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि प्रेमिका के घर वालों नें प्रेमिका का विवाह अलग तय कर दिया था। इससे नाराज होकर उसने अपनी प्रेमिका के साथ मुख में अश्लीलता करते हुए वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के रहने वाले पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र के सिसई बहलोलपुर गांव के रहने वाले शिव बालक विश्वकर्मा उर्फ पुजारी के लड़के सूरज विश्वकर्मा ने लड़की के मुंह में गंदा काम करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में सहित बीएनएस के आई टी एक्ट 67 ए एवं एवं अन्य रेप की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को थाना क्षेत्र के तिन्ना मोड़ के पास से उप निरीक्षक धर्मराज शर्मा हेड कांस्टेबल संजय निषाद एवं कांस्टेबल श्रवण मिश्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।