गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0- 07/2024 धारा 376, 377, 313, 504, 506 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू वर्मा को नैसियरा थाना कोतवाली देहात से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत एक पीडिता द्वारा थाना को0देहात में सूचना दी गयी कि विपक्षी धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र स्व0 विन्देश्वरी वर्मा निवासी ग्राम नैसियरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा शादी का झांसा देकरअपने प्रेमजाल में फसा लिया तथा मेरे साथ जबरन दुराचार किया करता था जिससे प्रार्थीनी 02 बार गर्भवती होने पर गर्भपात कराया था। पीडिता की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना अति0प्र0नि0 को सुपुर्द की गयी। आज दिनांक 27.01.2024 को थाना को0देहात पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू वर्मा को नैसियरा थाना कोतवाली देहात से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र स्व0 विन्देश्वरी वर्मा निवासी ग्राम नैसियरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा।गिरफ्तारी का स्थान ग्राम नैसियरा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा। पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 07/2024 धारा 376, 377, 313, 504, 506 भादवि0 थाना को0 देहात गोण्डा गिरफ्तार कर्ता टीम उ0नि0 शिवानन्द प्रसाद, हे0का0 देवनाथ यादव।