अयोध्या धाम। रामलला की पुरानी अष्ठधातु की बनी मूर्तियों को नई मूर्ति के साथ राम मंदिर के गर्भगृह में ही स्थापित किया जाना है । ऐसे में रामलला और अन्य तीन भाइयों का आज विशेष रूप से श्रृंगार किया गया है । प्रभु श्री राम का भाग्य दिव्य श्रृंगार किया गया।
50 वाद्य यंत्रों से मंगल धुन
श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मुहुर्त से ठीक पहले दो घंंटे का मंगलधुन कार्यक्रम होगा । इसमें देश भर के 50 वाद्ययंत्रों से मंगल धुन की प्रस्तुति होगी । यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगा. इसके वैदिक रीति रिवाज के मुताबिक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा । यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी ।
महाराष्ट्र से आए 7500 पौधों से सजाया गया श्री राम जन्मभूमि परिसर
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाराष्ट्र से लाए गए 7500 पौधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रोपे जा रहे हैं । पौधे रोपने का यह काम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व उत्तर प्रदेश वन विभाग की ओर से किया जा रहा है । इन पौधों में फिलोड्रेनड्रॉम रिंग ऑफ फायर-बिरकिन, जेनाडू, रेड कांगो, पिंक फायर, पिंक प्रिसेंज, डिफेनबेकिया व्हाइट लोरोपेटलम, रेडार मचेरा, डिफेनबेकिया बोमानी, मोंसटेरा डेलीसिओसा, आर्केड मिक्स, पीस लिली आदि प्रमुख हैं ।