आयोध्या। 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की फोटो लीक होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रामलला की फोटो लीक करने वाले अधिकारियों पर श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ऐक्शन में आ गया।
ट्रस्ट अब एलएंडटी अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी में हैं। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण एलएंडटी कंपनी के अधीन हो रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी के ही किसी कर्मचारी या अधिकारी ने फोटो खींचकर वायरल की है। फोटो कहां से वायरल हुई है अभी इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है।