बहराइच। अयोध्या में 22 जनवरी श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम मोनिका रानी व एसपी वृंदा शुक्ला ने नेपाल राष्ट्र के समकक्ष अधिकारियों के साथ भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी, बहराइच के मुख्यालय पर डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता समन्वय बैठक की गई।