अयोध्या। राम की नगरी में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए प्रदेश के सात जिलों से 75 फार्मासिस्टों की ड्यूटी लगाई गई है।विभिन्न जिले से 100 से अधिक चिकित्सकों की सूची भी तैयार की जा रही है। समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कुंभ की तर्ज पर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां करने के निर्देश दिए थे।
रायबरेली के सर्वाधिक 15, उन्नाव के 12, लखनऊ, सीतापुर, व हरदोई के 10-10, सिद्धार्थनगर के सात, बस्ती के पांच, लखीमपुर खीरी व संतकबीरनगर के तीन-तीन फार्मासिस्ट शामिल है। इन सभी फार्मासिस्टों को 15 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का निर्देश दिया गया है।