Home Alert प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर हाट स्पॉट चिन्हित कर अलर्ट मोड पर रखी...

प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर हाट स्पॉट चिन्हित कर अलर्ट मोड पर रखी गई सभी एम्बुलेंस

227
0

गोंडा। जिले के प्रोग्राम मैनेजर संजय पांडे ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकरके गोंडा की सभी एंबुलेंस को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है। कुछ एंबुलेंस का हॉटस्पॉट निर्धारित करके उन्हें नई हॉटस्पॉट पर खड़ा किया गया है। बाकी सभी एंबुलेंस अपने निर्धारित हॉटस्पॉट पर रहेंगे। सभी एंबुलेंस 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगी।

जिन एंबुलेंस का हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है उनमें से एक एंबुलेंस कटरा बाईपास, कटरा पुलिस चौकी ,नंदनीनगर महाविद्यालय, नवाबगंज क्रॉसिंग एवं नवाबगंज कोल्ड स्टोर के पास हॉटस्पॉट बनकर खड़ा किया गया है सभी एंबुलेंस पर आवश्यक उपकरण व दवाइयां उपलब्ध कराकर 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा गया है ।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले की सभी 102 एवं 108 एंबुलेंस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा भिन्न-भिन्न जगह पर अस्थाई हॉटस्पॉट भी बनाए गए हैं।
सभी पायलट एवं ईमटी को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए एव 108 एंबुलेंस को 24 घंटे सुनिश्चित हॉटस्पॉट एवं बनाए गये अस्थाई हॉटस्पॉट पर खड़ा किया गया है जिससे कोई भी इमरजेंसी आने पर किसी भी स्थिति में मरीज को जल्द से जल्द सेवा मिल सके। इसके लिए प्रोग्राम मैनेजर संजय पांडे जिला प्रभारी पवन पांडे ने सभी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here