लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठान सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण बंद रहेंगे। सरकार ने इस आशय का आदेश जारी किया है।
इसी के साथ ही प्रदेश में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य यजमान होंगे। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री अयोध्या में 12 बजकर 5 मिनट पर श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा करेंगे। उसके बाद दोपहर एक बजे वह सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।