गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण_प्रतिष्ठा के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज द्वारा लोलपुर पुल पर डाइवर्जन ड्यूटी में लगे कर्मियों के साथ आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग किया।
शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना को०देहात पुलिस द्वारा दर्जीकुआं डाइवर्जन प्वाइंट पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गई। प्रoनिoनवाबगंज व आरएएफ की संयुक्त टीम द्वारा गोण्डा-अयोध्या बॉर्डर के तटीय क्षेत्रों में पैदल गस्त/फ्लैग मार्च किया गया। थानाध्यक्ष वजीरगंज द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा में पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।