Home Inaugration प्रभारी मंत्री ने झाड़ू लगाकर बालपुर में किया स्वच्छता पखवारे का शुभारंभ...

प्रभारी मंत्री ने झाड़ू लगाकर बालपुर में किया स्वच्छता पखवारे का शुभारंभ दिलाई शपथ

222
0

बालपुर गोंडा। प्रभारी मंत्री ने प्रधान मंत्री के जन्म दिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम का जिले में बालपुर से शुभारंभ किया। उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर सभी को साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ में डिवाइडर पर पौधरोपण किया।

जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मगंलवार को आयोजित बालपुर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ में प्रभारी मंत्री ने बालपुर हजारी ग्रामपंचायत में झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। प्रभारी मंत्री ने लखनऊ हाइवे के डिवाइडर पर एक पेड़ मां के नाम का पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम वासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से कहा कि हम सभी को अपने-अपने घरों के साथ साथ बाहर भी सफाई रखनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है स्वच्छ भारत हम सभी को इस संकल्प को अपनाकर पूरे भारत का स्वच्छ बनाना है।

प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में एक पेड़ मां के नाम लगाने को लेकर सभी से अनुरोध किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय रक्तदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक बावन सिंह ने कस्बेवासियों से कहा कि बालपुर को साफ सुथरा बनाने के लिए विशेष प्रयास करें। कोई सड़क पर या डिवाइडर पर कतई कूड़ा न फेंके। करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने स्वच्छता पखवारे को तत्परता से मनाए जाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, एडीएम आलोक कुमार, परियोजना निदेशक चन्द्र शेखर, डीपीआरओ लालजी दूबे, प्रभारी बीडीओ हलधरमऊ नेहा मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, महामंत्री अशीष त्रिपाठी, राजेश राय चंदानी, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह, राम पाल शुक्ला समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here