गोंडा। जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान कल दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेगे। प्रभारीम मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।निरीक्षण के बाद बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों में राहत सामग्री का भी वितरण करेंगे। वह ग्राम नकहरा, बहादुरपुर और ब्यौदा मांझा जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। कम्युनिटी किचन का भी मंत्री जी द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। वह बाढ़ के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। प्रभारी मंत्री शनिवार को जिला कारागार का भी निरीक्षण करेंगे।