बालपुर गोंडा। थाना कोतवाली देहात की ग्रामपंचायत ठकुरापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को आनलाइन प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा गया है की वह ग्राम पंचायत ठकुरापुर का मौजूदा ग्राम प्रधान है। उसके हल्के में तैनात एक हेडकांस्टेबल द्वारा विशेष रुप से समस्या उतपन्न किया जा रहा है।
आरोप है की दीवान द्वारा उनके ग्राम पंचायत में अवैध रूप से वसूली किया जा रहा है। यही नही लोगों से मनचाहा लाभ लेकर भूमि क़ी कब्जेदारी करवाई जा रही है। इससे किसी भी समय कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। प्रधान ने प्रकरण क़ी गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया की मामला संज्ञान में नही है फिर भी यदि ऐसा है तो साक्ष्य उपलब्ध कराने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई क़ी जाएगी।