Home Program प्रधानाध्यापकों व प्रधानों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानाध्यापकों व प्रधानों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

144
0

बालपुर गोंडा। ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी स्थानीय निकाय के सदस्यों का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवम् उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज ब्लॉक संसाधन केंद्र चौरी में आयोजित किया गया।   कटरा बाज़ार विधायक के प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ श्रवण तिवारी ने संयुक्त रूप से सरस्वती जी का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर कंपोजिट विद्यालय चौरी के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ साथ पर्यावरण एवम् विद्युत संरक्षण थीम पर आधारित गतिवधि का आकर्षक मंचन मंचली गुप्ता,रुनझुन,लक्ष्मी ने  प्रस्तुत किया। कंपोजिट विद्यालय सोनहरा के बच्चों ने सूर्य नमस्कार और योगाभ्यास प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन राखा राम गुप्ता,देवकी नन्दन शुक्ल, हृदयेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान वेद प्रकाश ओझा, मोहर्रम अली, मुरलीधर गुप्ता, अमित मिश्रा, भुलभूलिया ,चौरी, बी बी सिंह, राजपुर, परसा गोंडरी, बटौरा लोहांगी के प्रधान इसमें शामिल हुए। सरोज यादव,मिताली मिस्त्री,शिव कुमार, के के ओझा, सुरेश सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह,राहुल सिंह,राजू प्रसाद ,तेज प्रकाश सिंह ,संजय कनौजिया,मो इमरान,अजीत सिंह,अतुल तिवारी,श्याम नारायण चतुर्वेदी,राजेंद्र पाठक,नीतू सिंह रघुवंशी,अनिमेष सिंह,रणधीर ओझा, आलोक द्विवेदी, उमेश मणि तिवारी, मुकेश मिश्र, करन आर्य कौशल किशोर ओझा, समेत दर्जनों शिक्षकगण इस अवसर पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here