Home Events प्रचार प्रसार के अभाव में मैजापुर समिति के किसान मेले में पसरा...

प्रचार प्रसार के अभाव में मैजापुर समिति के किसान मेले में पसरा सन्नाटा

318
0

बालपुर गोंडा। प्रचार प्रसार के अभाव में सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर के ग्यारह दिवसीय किसान मेले में पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा। बमुश्किल दो दर्जन किसान शुक्रवार को गन्ना समिति के इस मेले में पहुंच पाए।

सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर में ग्यारह दिवसीय किसान मेले का शुक्रवार को शुभारम्भ हो गया। मेले में पहले दिन सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई पड़ा। किसानों ने बताया कि किसान मेले के आयोजन को लेकर कोई प्रचार प्रसार नहीं किया गया। यह किसान मेला 13 से शुरू होकर 23 सितम्बर तक चलेगा। इसमें पौधा, पेड़ी, खतौनी, आधार, बैंक व मोबाइल सम्बंधी गन्ना किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। गन्ना समिति मैजापुर में 39990 कुल किसान सदस्य हैं। इनमें से गन्ना आपूर्तिकर्ता किसानों की संख्या 24140 है। इस समिति के कार्यक्षेत्र के दायरे में आने वाले गावों की संख्या 279 है। हलधरमऊ, कटरा बाजार, रूपैडीह, परसपुर, झंझरी व पड़री कृपाल समेत आधा दर्जन विकास क्षेत्रों के गावों के नाम समिति के कार्यक्षेत्र में शामिल हैं।

किसान मेले के प्रभारी गन्ना विकास परिषद के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अफसार हुसैन हैं। गन्ना समिति मैजापुर के सचिव डा. पी एन पाण्डेय मेले के पर्यवेक्षण का काम देख रहे है। गन्ना विकास परिषद की ओर से गन्ना पर्यवेक्षक राम दुलारे वर्मा, हीरा लाल प्रजापति, दीना नाथ, अमर बहादुर, जीतेंद्र कुमार, अनूप कुमार, रोशनी देवी समेत 7 कर्मचारी किसानों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए लगाए गए हैं। चीनी मिल की ओर से लाल बहादुर शास्त्री सीडीओ व लिपिक अंजनी कुमार द्विवेदी, समिति की ओर से माधवराज तिवारी व त्रिलोकी सिंह किसान मेले के आयोजन में सहयोग कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here