Home Uncategorized पेड़ काटने के विवाद में महिला समेत 4 लोगों के विरुद्ध दर्ज...

पेड़ काटने के विवाद में महिला समेत 4 लोगों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

41
0

मनकापुर गोंडा।सागौन पेड़ काटने को लेकर विवाद में पीड़ित के तहरीर पर एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरनाटायर के मजरा चन्दामऊ गांव के रहने वाले राजकरन ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा कि मेरे कृषि भूमि के किनारे लगभग बीस से वर्षों सागौन का वृक्ष लगाया गया था। गांव के ही कुछ लोग पीड़ित के परिवार से ईर्ष्या व दोष-भाव रखते है। इन्ही व्यक्तियों में से विपक्षीगण आकाश,राजन, मीना देवी व जुगेश्वर ने अपनी दंवगई व सरकसी के वल पर पीड़ित द्वारा लगाये गये वृक्षों मे से एक सागौन का पेड़ काट कर उठा ले गये।

इसकी जानकारी सुबह हुई जब वह अपने खेत पर देखरेख करने के लिए पहुँचा उसने विपक्षी गणों से पेड़ को काटने का कारण पूँछा तो विपक्षीगण ने गन्दी,भद्दी गालिंया देते हुए आमाद फौजदारी हो गये और खेत पर ही मारने पीटने लगे किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा तो विपक्षीगणों ने उसका पीछा घर तक किया। घर में घुसकर मार पीट करते रहे जब घर वाले दौड़े और विरोध किया तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर एक महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here