Home Program पेंशनर दिवस का सफल आयोजन सम्पन्न

पेंशनर दिवस का सफल आयोजन सम्पन्न

90
0

 

गोण्डा। 17 दिसम्बर,2024 उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभागार गोंडा में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों पेंशनर्स तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में लगभग 25 अति वयोवृद्ध पेंशनर्स को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय धर्म स्वरूप नाकरा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करके की गई। तत्पश्चात समन्वयक मुख्य कोषाधिकारी द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया तथा पेंशनर दिवस के औचित्य पर प्रकाश डाला गया।
पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के बी सिंह द्वारा नाकरा जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। मंत्री श्री अनिल श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री गुलाब चंद्र तिवारी द्वारा पेंशन संबंधी समस्याएं प्रस्तुत की गईं। जिसके निराकरण का आश्वासन अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में एडीएम सदर गोंडा, सीओ सदर श्री आनंद जी, एसडीएम गोंडा, डॉ शेर बहादुर सिंह, श्री इंद्रपाल तिवारी आदि ने अपने विचार रखे।
अंत में मुख्य कोषाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक कोषाधिकारी नजमी कमाल द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here