लखनऊ। सपा नेता और चिल्लूपार विधानसभा सीट से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा और मुंबई के ठिकानों समेत देश में करीब दस ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी किया। सोमवार की सुबह यह कार्रवाई की गई।
पूर्व विधायक की 72.08 करोड़ रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने नवंबर 2023 में जब्त कर लिया था। इनकी कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस लिमिटेड पर बैंकों के कंसोर्टियम का 1129.44 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है। बैंकों की शिकायत पर सीबीआई मुख्यालय ने केस दर्ज किया था, जिसके बाद ईडी ने भी विनय तिवारी समेत कंपनी के समस्त निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया थी।