Home Drowning पूर्व ब्लाक प्रमुख का भतीजा नेपाल की झील में बहा तलाश जारी

पूर्व ब्लाक प्रमुख का भतीजा नेपाल की झील में बहा तलाश जारी

281
0

बालपुर गोंडा। हलधरमऊ ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खां के भतीजे काब खां के नेपाल स्थित झील में बह जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर मसूद आलम खां भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान नेपाल के पूर्व सांसद/मेयर भैंरावा इस्तियाक अहमद, निखिल पाण्डे मेयर बुटवल, वसीउद्दीन खा विधायक लुंबनी,इरफान खान सलाहकार गृहमंत्री लुंबनी,  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पाल्पा तथा आर्मी अधिकारियों की मौजूदगी में तलाश अभियान जारी है।

सूचना के मुताबिक पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खां के छोटे भाई मुव्वसिर का परिवार परसों नेपाल घूमने गया था। इसी दौरान झील के किनारे टहलते वक्त उनके बेटे काब खां का पैर फिसल जाने से वह झील में गिर गया और पानी के बहाव में बह गया। घटना की जानकारी से पूरे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। आज तीसरे दिन काब खां की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि काब अपने मां बाप का इकलौता बेटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here