Home Liquor पूर्णतया बन्दी के बावजूद होली के दिन बालपुर में धड़ल्ले से बेंची...

पूर्णतया बन्दी के बावजूद होली के दिन बालपुर में धड़ल्ले से बेंची जाती रही शराब

505
0

बालपुर गोंडा। होली पर शराब की दुकानों पर पूर्णतया बन्दी के बावजूद दूसरी दूकानों में डंप करके बैकडोर से शराब धड़ल्ले से बेंची जाती रही। शाम को अंधेरे में मोबाइल की लाइट जलाकर खरीदार शराब खरीदने को लेकर भीड़ लगाए रहे।

जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का निर्देश रहता है कि रंगों के त्यौहार होली पर शराब की दुकानें पूर्णतया बन्द रहेंगी। बालपुर कस्बे की सभी शराब की दुकानें परसपुर रोड पर स्थित है। सोमवार को सामने से सभी दुकानें बन्द होने के बावजूद बैकडोर से शराब धड़ल्ले से बेंची जाती रही। आसपास के लोगों ने बताया कि सामने से दिखाने के लिए सभी शराब की दुकानें बन्द है। पूर्णतया बन्दी के बावजूद होली के दिन अन्य दुकानों पर डंप करके बैकडोर से खुलेआम शराब बेंची जाती हुई देखी गई।

शाम को मोबाइल की लाइट जलाकर बैकडोर से शराब खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। उन्होंने कहा कि बिना स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से शराब इस तरह से कतई नहीं बेंची जा सकती है। जब इसके बारे में जानने के लिए चौकी प्रभारी बालपुर आलोक कुमार राय को काल किया गया तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here