Home Inaugration पूजा पाठ के संग मैजापुर चीनी मिल के नए गन्ना पेराई सत्र...

पूजा पाठ के संग मैजापुर चीनी मिल के नए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ

152
0

बालपुर गोंडा। पूजा पाठ के साथ मैजापुर चीनी मिल के नए गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इसमें किसानों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने बढ़चढकर भाग लिया।

बलरामपुर चीनी मिल समूह की इकाई मैजापुर चीनी मिल में शनिवार को नए गन्ना पेराई सत्र का पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करके शुरुवात की गई। यहां उपस्थित सभी लोगों ने चीनी मिल के डोंगे में नारियल फोड़ने के साथ गन्ना डालकर नए गन्ना पेराई सत्र का आगाज किया। इस बार 72 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले सवा लाख करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान होता था यह अब बढ़कर 250 करोड़ हो गया है। इस बार 4500 कुंतल गन्ना प्रतिदिन पेराई किया जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, ब्लाक प्रमुख कटरा भवानी भीख शुक्ला, त्रिवेणी मिश्रा, चेयरमैन गन्ना समिति मैजापुर श्याम नारायन शुक्ला, डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उप गन्ना आयुक्त आर बी राम, महेश कुमार मुख्य राजस्व अधिकारी, एएसपी राधे श्याम राय, सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह, एसडीएम भारत भार्गव, मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल, महाप्रबंधक गन्ना पवन कुमार चतुर्वेदी, प्रबन्धक सौरभ गुप्ता, जीएम वाणिज्य मुकेश कुमार झुनझुनवाला, एजीएम एचआर नरेन्द्र उपाध्याय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here