गोंडा। जिले में दो लूट की घटनाएं सामने आई हैं। एक सेल्समैन व दूसरे युवक के साथ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन की आंखों में मिर्च झोंककर उसके साथ लूटपाट किया तथा विरोध करने पर लोहे की राड से मारा पीटा । बताया जा रहा है कि कल देररात में घर जाते समय परसापुर गांव के पास बदमाशों ने मोबाइल, बाइक, 10 हजार रुपये छीन लिया। दूसरी घटना भी कोतवाली देहात की बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक देर रात में ही थाना कोo नगर ,कोoदेहात पुलिस व एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरांत 04 शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया गया है । इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने कई घटनाओं का हुआ खुलासे का भी दावा किया है। मुठभेड़ में बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 स्कॉर्पियो , 01 अपाचे मोटरसाइकिल सहित लूटे हुए 02 मोबाइल फोन, 25500/- रुपए नगद व अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया है।