बालपुर गोण्डा। कोतवाली करनैलगंज पुलिस की शुक्रवार की आधीरात नारायनपुर मांझा प्राथमिक स्कूल के करीब बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को स्थानीय सीएचसी में उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर कर दिया गया।
गत दिनों कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बालपुर चौकी क्षेत्र की ग्रामपंचायत परसागोड़री के गांव छोटीपुरवा में चोरी के दौरान बदमाशों ने घर के 24 वर्षीय सत्यदेव दीक्षित को गोली मार दिया था। उसे जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था।तभी से घटना के अनावरण में पुलिस व एसओजी टीम लगी थी। शुक्रवार की देर रात करीब 1:30 बजे करनैलगंज पुलिस के जवान नारायनपुर मांझा की ओर गश्त पर थे। तभी बाइक सवार दो युवक संदिग्ध दशा में दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए आगे की ओर भागे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक पर बैठे एक बदमाश बच्चन (40) पुत्र गंगाराम निवासी बौनापुर लोनियनपुरवा थाना कौड़िया के पैर में गोली लगी। इससे वह बाइक से गिर पड़ा। जबकि उसका साथी बाइक छोड़कर भाग निकला।गोली लगने से घायल बच्चन को पुलिस उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज गोंडा रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक, एक 12 बोर तमंचा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर उमेश्वर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक समेत पुलिस टीम, एसओजी, सर्विलांस व फॉरेंसिक टीम मौजूद रही।