झंझरी गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ हाइवे पर एससीपीएम चौकी के सामने शुक्रवार की भोर में एक डीसीएम और बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। उसे एससीपीएम चौकी प्रभारी बलराम सिंह ने उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
बाराबंकी जनपद के थाना देवा क्षेत्र के मचौटी करौंदा निवासी 22 वर्षिय सुभाष कुमार पुत्र दया राम पुलिस भर्ती की परीक्षा देने बाइक से गोण्डा जनपद के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज आ रहा था। उसकी शुक्रवार की भोर में गोण्डा लखनऊ हाइवे पर एससीपीएम चौकी के सामने एक डीसीएम से टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिली है। परिजनों को सूचित किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक युवक के पिता दया राम ने बताया कि उस के दो पुत्र थे जिस में सुभाष बड़ा था और छोटा पुत्र चन्द्र शेखर है जो पीसीएस की तैयारी इलाहाबाद में कर रहा है। मृतक सुभाष कुमार पिछले दो वर्षों से पुलिस भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।