लखनऊ। पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना के मुताबिक दोनों भाई बहन स्कूटी से परीक्षा देने जानकीपुरम जा रहे थे। इसी बीच लक्ष्मण मेला पार्क के पास रोडवेज बस ने स्कूटी सवार भाई बहन को टक्कर मार दिया। इससे हुए सड़क हादसे मे भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में परिजनों की ओर से हजरतगंज कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया।