Home Arrest पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर बरामद किया आभूषण व तमंचा

पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर बरामद किया आभूषण व तमंचा

128
0

गोण्डा। – बीते11.09.2024 को वादी बच्चन बाबू तिवारी पुत्र जगदीश प्रसाद तिवारी नि0 ग्राम लक्ष्मनपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना खरगूपुर मे लिखित तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी की चोरी की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना उ0नि0 पंकज कुमार द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 08.11.2024 को थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त मालिकराम पुत्र राजकुमार को हनुमानगढी से झालीधाम जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 जोड़ी पायल, 02 जोडी बिछिया व 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
01. मालिकराम पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम शिवसहायपुरवा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
अनावरित अभियोग
01. मु0अ0सं0-229/24, धारा 305,331(4) बीएनएस थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 02 जोड़ी पायल।
02. 02 जोड़ी बिछिया।
03. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here