मनकापुर गोंडा। दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूसेगंज भिटौरा की पूजा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी देहात कोतवाली के ग्राम विशुनागा भटपुरवा निवासी जयप्रकाश के साथ हुई थी। शादी में विदा होने के बाद आए दिन पति जयप्रकाश, सासु उषा व देवरानी चांदनी दहेज की मांग को लेकर मारते-पीटते और घर से भगाने की धमकी देते थे। इसके संबंध में थाना पर एक बार सुलह समझौता हो गया था। इसमें प्रतिवादी ससुराली जनों ने वादा किए थे कि अब कभी प्रताड़ित नहीं करेंगे।
उसके बाद भी 25 दिसंबर को विपक्षीगणों ने बहुत मारा पीटा। जिसमे काफी चोटें आई हैं। सूचना पाकर पीड़िता का भाई अंकित शर्मा बहन को लाने गया तो उन लोगों ने अभद्रता की और धमकी देकर उसी के साथ भेज दिया।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।