Home Arrest पुलिस ने चोरी के इंजन के साथ दो शातिर चोरों को किया...

पुलिस ने चोरी के इंजन के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

227
0

गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित थाना थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-08/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्तों- 01. ननके उर्फ जिद्दी व 02. रफीक को दर्जी पूर्वी जाने वाले पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद पम्पिंग सेट (भारत इंजन) बरामद कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी  नजीब पुत्र मो0 हबीब निवासी ग्राम दर्जीपुर्वी बागवान मोहल्ला खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ने दिनांक 08.01.2024 को थाना खरगूपुर पर सूचना दिये कि विपक्षी 01. ननके उर्फ जिद्दी व 02. रफीक द्वारा दिनांक 06/07.01.2024 की रात्रि में मेरे खेत से पम्पिंग सेट (भारत इंजन) चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में मु0अ0सं0-08/2024 धारा 379 भादवि बनाम 01. ननके उर्फ जिद्दी व 02. रफीक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी की पम्पिग सेट बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 09.01.2024 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत अभियुक्तों-01. ननके उर्फ जिद्दी व 02. रफीक को दर्जी पूर्वी जाने वाले पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद पम्पिंग सेट(भारत इंजन) जिसका न0 SFC 251 बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण ननके उर्फ जिद्दी पुत्र कुन्ने निवासी दर्जी पश्चिमी खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा । रफीक पुत्र हबीब निवासी दर्जी पश्चिमी कस्बा खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।पंजीकृत अभियोगमु0अ0स0- 08/24, धारा 379, 411 भादवि थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।बरामदगी  01 अदद भारत इंजन SEC251 (चोरी का) बरामद।गिरफ्तार कर्ता टीम उ0नि0 राधेश्याम दूबे, उ0नि0 सन्तोष कुमार पाण्डेय,हे0का0 आदित्यनाथ यादव,हे0का0 राजकिशोर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here