गोंडा। पुलिस की रेड में 8 कुंतल गोला बरामद किया गया। 2 आरोपियों दुर्गेश कसौंधन और अंजनी उर्फ शालू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनकापुर के राजेंद्र नगर और शास्त्री नगर में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध गोले बरामद किए। कल बेलसर में विस्फोट होने की घटना होने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया सोमवार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बे के राजेन्द्र नगर निवासी अंजनी गुप्ता उर्फ शालू के घर मे अवैध पटाखे रखे है रात करीब आठ बजे क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी के साथ छापेमारी कर घर से 48किलो 400 ग्राम सुतली बम बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया गया।इसी क्रम में मोहल्ला शास्त्री नगर की एक परचून की दुकान जिसे दुर्गेश कसौधन संचालित करते है उनकी दुकान से बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में दुकान पर छापा मारकर तमाम छोटे-छोटे और बड़े डिब्बों में विभिन्न प्रकार के पटाखे कुल वजन करीब 7 कुंतल 64 किलो बरामद किया गया।पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम सहित बिभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।