Home Dead body पुलिया के पास ट्रक ड्राइवर का मिला शव पत्नी ने लगाया हत्या...

पुलिया के पास ट्रक ड्राइवर का मिला शव पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

126
0

गोण्डा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक की लाश दौलतपुर ग्राम सभा मे स्थित नहर पुलिया के पास मिली है। उसकी पत्नी गीता देवी ने हत्या करने का आरोप लगाया है।

पुलिस को दिये प्राथना पत्र में उसने कहा है कि गांव में कुछ लोगो से रंजिश थी। उन लोगो ने उस को जान से मारने की धमकी दिया था। उसी धमकी को लेकर पुलिस अधीक्षक को 2 नवम्बर 2023 को प्राथना पत्र देकर एसपी से शिकायत किया। शिकायत करने के बाद जब कुछ नही हुआ तो उन लोगो ने उस के पति लाल बाबू को जान से मारने की धमकी दिया था। एक माह से वह डर की वजह से घर नही आ रहा था। वह अपने मामा मुंन्ना लाल यादव जो दौलत पुर ग्राम के निवासी है, उन्ही के यहाँ रहता था।

शुक्रवार की सुबह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के डढ़वा कानून गो गांव के निवासी 40 वर्षिय लाल बाबू यादव पुत्र अचैवर की लाश कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दौलत पुर ग्राम सभा मे नहर पुलिया के पास मिली। लाश पड़ी होने की सूचना जब उस के मामा मुंन्ना लाल को हुई तो लाश को अपने घर ले आये और इस की सूचना उस के पत्नी गीता देवी और पुलिस को दिया। इस पर मृतक की पत्नी गीता देवी और घर के लोग पहुँच गये जो हत्या करने का आरोप लगाने लगे।

खोरहसा चौकी प्रभारी गौरव सिंह मौके पर पहुँचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक के भाई नान बाबू यादव ने बताया कि उस का भाई ट्रक चालक था। एक माह से अपने मामा के यहाँ रहता था। मृतक के भाई नान बाबू का आरोप है कि उस के भाई की पीट पीट कर हत्या की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here