बालपुर गोंडा। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय चौरी में खेलकूद एवं सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि ARP मो इरफान रहे।
बच्चों में सामाजिक,सांस्कृतिक, सामूहिकता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाह्नवी, ममता,नैंसी वंदना, सरस्वती वंदना स्वागत गीत देवांशी संध्या चांदनी कविता पाठ अमरेंद्र ,अनुज मिश्र ने किया साथ साथ दौड़,खो खो,कबड्डी,लंबी कूद,ऊंची कूद में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अवधेश शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक संयोजक देवकी नन्दन शुक्ल ने किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधुलिका पांडे,पुष्कर तिवारी,रवींद्र प्रताप सिंह सरोज यादव,अर्चना ,प्रशांत शर्मा,इरशाद अहमद,दिनेश ,मुकेश मिश्र, गायत्री अवस्थी,राजेश जायसवाल, मनीष कुमार,अनीतासोनी समेत दर्जनों शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।