नई दिल्ली। 25 जनवरी को बुलंदशहर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी आयेंगे। साल-2014 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम ने बुलंदशहर से ही अपने चुनाव प्रचार का आगाज़ किया था।
इसकी तैयारियों के मद्देनजर 5 लाख लोगों की गैदरिंग के हिसाब से जनसभा स्थल की तलाश में जिला प्रशासन जुट गया है। पीएम मोदी की जनसभा से पहले 23 जनवरी को सीएम योगी का बुलन्दशहर दौरा लगा है। पीएम मोदी की जनसभा से पहले सीएम योगी का बुलन्दशहर में निरीक्षण कार्यक्रम लगा है। दो वीआईपी कार्यक्रम से पुलिस प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है।