Home Meeting पीएम आवास सर्वे को लेकर प्रधानों बीडीसी सदस्यों व सचिवों की बैठक

पीएम आवास सर्वे को लेकर प्रधानों बीडीसी सदस्यों व सचिवों की बैठक

368
0

बालपुर गोंडा। पात्रों को आवास दिलाने को लेकर हलधरमऊ ब्लाक पर प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे को लेकर प्रधानों, बीडीसी सदस्यों व सचिवों की एक बैठक की गई। इसमें सभी पात्र ग्रामीणों को आवास दिलाने को लेकर जोर दिया गया।

हलधरमऊ ब्लाक पर पात्र ग्रामीणों को प्रधानमन्त्री आवास दिलाने को लेकर सर्वे के लिए ग्राम प्रधानो, बीडीसी सदस्यों व सचिवों की एक बैठक मगंलवार को आयोजित की गई। बैठक में सभी पात्र ग्रामीणों को आवास दिलाने का प्रयास करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी एसडीएम नेहा मिश्रा ने किया। बैठक में एडीओ पंचायत राजेश वर्मा ने गावों में साफ सफाई सुनिश्चित कराने को लेकर ईरिक्शा संचालित करने के साथ कूड़ा संग्रह केन्द्र के संचालन को जरूरी बताया गया। ग्राम सचिवालय को आम जनता के पहुंच वाले स्थानों पर बनवाने व शौचालय का शत प्रतिशत निर्माण कराने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी विजय बहादुर सिंह ने किया।

राकेश कुमार सिंह प्रधान प्रतिनिधि भुलभुलिया, धर्मपाल सिंह प्रधान प्रतिनिधि बालपुर हजारी, रमेश सिंह प्रधान हड़ियागाड़ा, बबलू मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि बटौरा लोहांगी, अमरनाथ ओझा प्रधान प्रतिनिधि गुरसड़ा, अर्जुन प्रसाद ओझा प्रधान रेरुवा, महेश कुमार पिंटू मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि गोनवा, दीपक कुमार प्रधान प्रतिनिधि हरसिंहपुर, अनुपम टीटू मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि नकहा बसन्त, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि पतिसा, प्रमोद कुमार पाण्डेय प्रधान सोनहरा, अश्वनी कुमार तिवारी प्रधान मैजापुर, जय प्रकाश तिवारी प्रधान प्रतिनिधि चकसेनिया, सचिव सन्तोष कुमार मिश्रा, विवेकानंद, सर्वेश कुमार, नीतीश श्रीवास्तव, जयचन्द्र वर्मा, समेत दर्जनों लोग इस बैठक में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here