गोंडा। पिता के साथ डॉक्टर के यहां दवा कराने गोरखपुर गई युवती अचानक लापता हो गई। पिता ने उसकी काफी तलाश के बाद गोरखपुर जिले के थाना कैंट में तहरीर दिया। पुलिस ने गुमशुदगी के तहत सूचना दर्ज कर लिया।
थाना कोतवाली करनैलगंज के ग्राम सुरजीपुरवा निवासी रामराज पुत्र ओरीलाल ने इस मामले की तहरीर गोरखपुर जिले के थाना कैंट पुलिस को दिया है। तहरीर में कहा गया है कि वह अपनी बेटी नैंसी को शहर के डॉक्टर बेरी क्लीनिक के पास बैठा दिया और वह वहीं से गायब हो गई है। पुलिस ने इज मामले की गुमशुदगी दर्ज कर लिया है।