Home Protest पिटाई से युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव...

पिटाई से युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम प्रदर्शन

127
0

गोण्डा। देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरी सागर महादेव में युवक की पिटाई से हुई मौत का मामले ने अब तूल पकड लिया है। युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर मार्ग जाम कर दिया। नाराज लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की  मांग शुरू कर दी।

रोड जाम की सूचना पर प्रशासन को कई थानों की पुलिस बुलाना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद आश्वासन देकर पुलिस ने भीड़ हटवाकर रास्ता खाली कराया। गांव के पवन तिवारी उर्फ मनोज तिवारी को दबंगों ने मार पीट कर मरणासन्न कर दिया था,और इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में पावन तिवारी ने दम तोड़ दिया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here