Home Accident पिकप व मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो...

पिकप व मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर

126
0

 

जरवल  बहराइच।आज शाम करीब बहराइच से लखनऊ की तरफ आ रहे पिकअप गाड़ी नंबर UP32LN1328 तथा लखनऊ से बहराइच के तरफ जा रहे मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस गाड़ी नंबर UP41BE2354 की आमने-सामने से कटी नाले के पास लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर टक्कर हो गई।

इसमें मोटरसाइकिल पर सवार 22 वर्षीय हनुमान पुत्र नरेश निवासी बुढ़ानपुर थाना कैसरगंज बहराइच 30 वर्षीय देवीदीन पुत्र छंगा  निवासी उपरोक्त को  गंभीर चोटें आई। इनको दवा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद लाया गया। उपरोक्त व्यक्तियों की हालत गंभीर होने के कारण बाद में प्राथमिक उपचार हेतु  उनके परिजन के साथ डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here