लखनऊ। यूपी के बदायूं जिले में तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे हुए बड़े हादसे में नोएडा से बरेली जा रहे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें पति-पत्नी और बेटा-बेटी एक परिवार के 4 लोग शामिल हैं। सभी दिवाली मनाने नोएडा से बरेली अपने घर जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि शव सड़क पर कई फीट दूर तक बिखर गए। किसी का सर चकनाचूर हो गया तो किसी का हाथ कट गया। इस भयावह मंजर को देखकर राहगीरो के रोंगटे खड़े गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसा दिल्ली हाईवे पर मुजरिया गांव के पास गुरुवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया- हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि 5 घायल हैं जिसमें तीन की हालत नाजुक है।