लखनऊ। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट (नेशनल एलिजिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी कर रही छात्रा की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। 24 वर्षीय छात्रा सीतापुर की रहने वाली थी और लखनऊ में रहकर नीट एग्जाम की तैयारी कर रही थी। छात्रा, फैमिली फ्रेंड के साथ बालकनी में खड़े होकर सिगरेट और शराब पी रही थी। पार्टी के दौरान छात्रा का पैर बालकनी से फिसला और 9वीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत हो गई।
छात्रा सुशांत गोल्फ सिटी के एक अपार्टमेंट में अपने फैमिली फ्रेंड के साथ पार्टी कर रही थी। पुलिस ने जानकारी दी कि छात्रा मंगलवार को अपनी फैमिली फ्रेंड के साथ पार्टी करने के बाद अपार्टमेंट के बालकनी में अपने दोस्त के साथ खड़ी होकर बातचीत कर रही थी। इस दौरान वह शराब के नशे में थी और सिगरेट पी रही थी। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।