नई दिल्ली। महिला टी20 विश्व कप-2024 के ग्रुप मैच में पाकिस्तान के न्यूज़ीलैंड से 54 रनों से हारने के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया ने 8 अंकों के साथ जबकि न्यूज़ीलैंड ने 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर रहा।