गोण्डा। 30 मार्च, 2024 – लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। इस बार निर्वाचन आयोग ने हर विधानसभा में एक-एक दिव्यांग और एक-एक युवा बूथ बनाए जाएंगे। इसके साथ ही एक सखी बूथ भी बनाया जाएगा। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग द्वारा यह कवायद शुरू की गई है। दिव्यांग बूथ पर सभी अधिकारी और कर्मचारी दिव्यांग तो युवा बूथ पर सभी 30 वर्ष से कम आयु के अधिकारी व कर्मचारी चुनाव की व्यवस्था संभालेंगे।
जिले की दो लोकसभा सीटों, गोंडा व कैसरगंज के लिए पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन 26 अप्रैल से शुरू हो कर 3 मई तक चलेगा। दोनों सीटों पर मतदान 20 मई को व मतगणना कार्य 4 जून को होगा। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद के बीच चुनाव आयोग ने इस बार मॉडल बूथ के अतिरिक्त विधानसभा वार दिव्यांग व युवा बूथ बनाए जाने का भी निर्णय लिया है। लोकसभा क्षेत्र की सातों विधानसभाओं में एक-एक दिव्यांग व एक-एक युवा बूथ बनाए जाएंगे। सखी बूथ पर जहां सभी महिलाएं चुनाव की जिम्मेदारी संभालेंगी वहीं दिव्यांग बूथ पर सभी अधिकारी व कर्मचारी दिव्यांग ही तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा युवा बूथ पर सभी अधिकारी और कर्मचारी तीस वर्ष से कम आयु के रखे जाएंगे।
24 घंटे कन्ट्रोल रूम हो रहा संचालित
जिला प्रशासन स्तर से चुनाव के दौरान शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05262-230125 पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निराकरण तय समय सीमा में हो रहा है। यहां पर 24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारी तैनात है।