Home Fire पराली जलाने गए वृद्ध किसान की जिन्दा जलकर मौत परिजनों में मचा...

पराली जलाने गए वृद्ध किसान की जिन्दा जलकर मौत परिजनों में मचा कोहराम

213
0

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के उज्जैनी कला गांव के सांवलपुरवा में सोमवार की रात पराली जलाने गए एक बुजुर्ग किसान की झुलस कर मौत हो गई। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो बुजुर्ग का शव गन्ने के खेत में झुलसा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

धानेपुर थाना क्षेत्र के उज्जैनी कला गांव के सांवलपुरवा के रहने वाले 75 वर्षीय मो. अजीज सोमवार की शाम को गन्ने के खेत में पराली जलाने गए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके खेत से निकली आग की लपटें पड़ोसी के गन्ने के खेत तक पहुंच गयी। आग को फैलने से रोकने की जद्दोजहद में वह खुद आग की लपटों से घिर गए और गंभीर रूप से झुलस गए। खेत में अकेले होने के कारण किसी को इस हादसे की जानकारी नहीं हो सकी और मो. अजीज की खेत में ही दर्दनाक मौत हो गयी। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू किया। जब लोग गन्ने के खेत पर पहुंचे तो राख के ढेर के बीच मो अजीज का शव पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here