गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास के न्यू इंदिरा कालोनी में रहने वाले एक डॉक्टर ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर शुक्रवार की रात अपनी जान दे दी। शनिवार की सुबह उसका शव उसके क्लीनिक में फंदे से लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।