Home Arrest पति ही निकला पत्नी का कातिल पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति ही निकला पत्नी का कातिल पुलिस ने किया गिरफ्तार

98
0

गोंडा। बीते 24.08.2024 को एक महिला द्वारा थाना नवाबगंज पुलिस को सूचना दी गई कि उसने अपना मकान 05 माह पूर्व किराये पर दिया था। उसमें से दुर्गन्ध आने पर जाकर देखा तो किराये पर रह रही महिला का शव पड़ा था। उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट/डाग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी थी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया था। शव के शिनाख्त हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।

प्रचार प्रसार के क्रम में रविशंकर पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम पकड़ीतर मौजा अब्दालपुर थाना सोराव प्रयागराज ने शव की शिनाख्त अपने पत्नी के रूप में की। मृतक के पति रविशंकर की लिखित तहरीर पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-272/2024 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अनिल उर्फ मो0अनश के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 15,000/-का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसके क्रम में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा प्साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने के हत्याभियुक्त 01. अनिल उर्फ मो0 अनश पुत्र मो0 सलमान निवासी ग्राम पुरैनी थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को लोलपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही से आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबंगज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले में पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उमा देवी के पति रविशंकर वर्ष 2023 में जेल गया था जिससे उमा देवी अपने माँ के घर रहती थी । अभियुक्त अनिल उर्फ मो0अनश का उमा देवी के माँ के घर आना जाना रहता था। उसी दौरान अभियुक्त का मुलाकात उमा देवी से हुई जहाँ से दोनो में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और दोनो शादी करके थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के शिवदयालगंज बाजार क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर अयोध्या में मेहनत मजदूरी करते थे । दोनो से 11 माह की एक पुत्री थी। चुकि अभियुक्त पहले से शादीशुदा था जिनसे 03 बच्चे थे अभियुक्त की इच्छा दोनो पत्नी को एक साथ घर पर रखने की थी परन्तु उमा देवी तैयार नही थी इस बात को लेकर उमा देवी से अक्सर झगड़ा हुआ करता था ।

इसी दौरान 20.08.2024 को इसी बात को लेकर पुनः झगड़ा हुआ तो अभियुक्त उमा देवी का सर दीवार से लड़ा दिया जिससे सर में गम्भीर चोट लग गई थी । ज्यादा गुस्सा होने के कारण पास में रखे चाकू से उमा देवी के पेट में मार दिया जिससे उमा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और अपनी 11 माह की बच्ची को लेकर पुलिस से बचने के लिए फरार हो गया था । गिरफ्तार अभियुक्त 01. अनिल उर्फ मो0 अनश पुत्र मो0 सलमान निवासी ग्राम पुरैनी थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी पंजीकृत अभियोग- 01. मु0अ0सं0-272/24, धारा 103(1) बीएनएस थाना नवाबगंज, जनपद गोण्डा। बरामदगी 01. आलाकत्ल चाकू बरामद। गिरफ्तार कर्ता टीम 01. प्रभारी निरीक्षक श्री निर्भय नरायण सिंह थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा। 02. उ0नि0 उत्कर्ष कुमार पाण्डेय 03. हे0का0 देशदीप गिरि 04. म0का0 निधि सिंह 05. म0का0 नीलू सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here