बालपुर गोंडा। तेज रफ्तार ट्रक ने लखनऊ हाइवे पर पोर्टरगंज में बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में लखनऊ हाइवे पर पोर्टरगंज में राजेन्द्र लाहिड़ी विद्यालय के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 40 वर्षीय बाइक सवार राजेश कुमार तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद तिवारी को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह थाना कोतवाली करनैलगंज की ग्राम पंचायत पतिसा के गांव खजुन्नीपुरवा के निवासी थे। वर्तमान में वह सपरिवार बालपुर कस्बे में परसपुर रोड पर थाना कोतवाली देहात की ग्राम पंचायत गोगिया के गांव फतेहपुर में रहते थे।
परिजनों ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से दिन में गोंडा शहर दवा लेने गए और वापस लौट रहे थे। इसी बीच गोंडा शहर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में ले लिया है और वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।