नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाके से ताबड़तोड विस्फोट से पूरा क्षेत्र दहल गया है। इसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है 60 लोग घायल हो गए है। इससे यहां हड़कंप मच गया है। राहत व बचाव के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को लगाया गया है। मौके पर 60 एम्बुलेंस व करीब डेढ़ दर्जन डाक्टरों को भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव 4-4 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।