गोंडा। गुरुवार की दोपहर में एंटी करप्शन की गोंडा टीम ने मुख्यालय स्थित विकासखंड पंडरी कृपाल में तैनात सेक्रेटरी विजय कुमार को ग्राम प्रधान मनीष वर्मा से दस हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम कोतवाली ले जाकर लिखा पढ़ी कर रही है। ग्राम प्रधान मनीष वर्मा से भी बयान भी दर्ज कर रही है। उक्त घटना से पूरे विकासखंड में हड़कंप मच गया। विकासखंड के कुछ कर्मचारी कोतवाली पहुंचे। फिलहाल लिखा पढ़ी के करने के बाद एंटी करप्शन टीम सेक्रेटरी विजय कुमार को जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी।