गोंडा। अम्बेडकर चौराहे से “नो हेलमेट नो पेट्रोल” प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने रवाना किया।
जिले में शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नो हेलमेट न पेट्रोल नियम लागू किया गया है। इसके तहत बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप पर जा रहे लोगों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। डीएम नेहा शर्मा ने अंबेडकर चौराहे से नो हेलमेट नो पेट्रोल प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के अलग-अलग स्थान पर नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम के बारे में प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को यदि संदेश दिया जायेगा कि हेलमेट लगाकर अवश्य चले ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर अपने आप को सुरक्षित कर सकें।
कमिश्नर देवीपाटन मंडल द्वारा जो नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का कड़ाई से पालन करने को लेकर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। नियम का पालन न करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है। दरअसल ग्रेटर नोएडा में बीते साल इस अभियान की शुरुआत की गई थी वहां पर सफलता हासिल करने के बाद यूपी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस अभियान को चलाया जा रहा है। शासन द्वारा भी बीते दिनों इसको लेकर के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से एक बैठक करके 26 जनवरी से अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया था।