लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। गुरूवार की देर रात बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दिया। इस भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। यह भयानक हादसा रात्रि एक बजे के आसपास प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका गांव के पास हुआ। स्थानीय सूत्रों के अनुसार ट्रक ड्राइवर नशे होना बताया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में मजदूर सवार थे। ट्रैक्टर ट्राली पर कुल 13 मजदूर सवार थे।
औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वापस वाराणसी घर लौट रहे थे। हादसे के दौरान मौके पर ही 10 मजूदरों की मौत हो गई।