Home Uncategorized नेता जी सुभाष चन्द्र की जयंती पर 1 लाख 60 हजार छात्रों...

नेता जी सुभाष चन्द्र की जयंती पर 1 लाख 60 हजार छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला

211
0

 

गोण्डा। 23 जनवरी, 2024- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की जन्म जयन्ती के अवसर पर जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान के तहत पूरे जनपद में 1 लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं की मानव श्रृंखला बनाकर रिकॉर्ड कायम किया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाकर यात्रियों को जागरूक किया।

मानव श्रृंखला का नेतृत्व जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, यात्रीकर अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेश कुमार, यातायात निरीक्षक जगदम्बा सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा यात्रियों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकें।

छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु जिलाधिकारी द्वारा अम्बेडकर चौराहें से टॉमसन कालेज तक पैदल चलकर सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर बच्चों द्वारा राहगीरों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनके बीच पैम्फलेट का वितरण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here