गोण्डा। 22 मार्च, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा की जा चुकी है और निर्वाचन की घोषणा के समय से संपूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी व शिकायत हेतु जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में निर्वाचन कंट्रोल की स्थापना की गई है जिसका टोल फ्री नंबर 1950 तथा दूरभाष नंबर 05262-230125 है।