बालपुर गोंडा। डेहरास रोड के किनारे ग्राम पुरैना के पास एक व्यापारी का शव संदिग्धावस्था में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने जहर खिलाकर व्यापारी की हत्या करने की आशंका जताई है। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना परसपुर क्षेत्र में गोंडा डेहरास रोड के किनारे ग्राम पुरैना के पास एक व्यापारी 49 वर्षीय बृजेश मिश्रा निवासी ग्राम सुसुंडा का शव संदिग्धावस्था में पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक मृतक व्यापारी अपनी पिकप पर किसी दुकान से खाद लादकर थाना कोतवाली देहात के बेलवा चौराहे से पसका बाजार उतारने गए हुए थे।
वह बेलवा चौराहे पर भवन निर्माण सामग्री व किराना स्टोर की दुकान करते रहे हैं। वहां से लौटते समय शुक्रवार की रात में डेहरास रोड पर यह घटना हो गई। परिजनों का कहना की उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है इसलिए उनको खिलाकर मारा गया है। उनका शरीर नीला पड़ गया है इससे जहर देने की आशंका ज्यादा बढ़ गई है। उसके पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर परसपुर के सीयूजी नंबर पर बार बार काल करने के बावजूद न उठने से उनसे सम्पर्क नहीं किया जा सका है।